राजगढ़ (म. प्र.) : राजगढ़ जिले की पचोर थाना पुलिस ने एक फोटो पत्रकार को बाल यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने यह अपराध एक नाबालिग बालक की शिकायत पर दर्ज किया था. यह मामला पचोर पुलिस थाना का है. पुलिस निरीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि 8 सितम्बर की रात्रि को रास्ते चलते समय अजय साहू, जो कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की पचोर इकाई का अध्यक्ष है, ने एक नाबालिग बालक को जबरन एकांत में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की थी.
घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तब वे सक्रिय हुए और परिजनों ने पचोर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने लैंगिक उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत आरोपी फोटो पत्रकार अजय साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि आरोपी अजय साहू घटना के बाद से ही फरार था. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी. पुलिस ने कल उसे पचोर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.