इंडिया टुडे के यूपी ब्रांच हेड रहे आलोक पाठक के इंटरव्यू का तीसरा और आखिरी पार्ट…
चौदह साल तक इंडिया टुडे में नौकरी करने के बाद अचानक छंटनी के शिकार बना दिए गए जनरल मैनेजर पद पर तैनात आलोक पाठक ने भड़ास4मीडिया से बातचीत में कई रहस्यों से खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे राजदीप सरदेसाई के पीछे पड़ गए थे, उनकी खूब आलोचना करते थे, वो भी एक ही ग्रुप में काम करते हुए, पर इसका किसी ने बुरा न माना.
आलोक पाठक कुबूल करते हैं कि मीडिया में अरुण पुरी जैसा मालिक मिलना मुश्किल है. हालांकि वे यह भी कहते हैं कि मोदी से पैकेज पाने के बाद इंडिया टुडे अब पहले वाला नहीं रहा. अरुण पुरी में सच छापने की हिम्मत नहीं रह गई है.
पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे क्लिक करें-
Alok Pathak interview part three
इसके पहले के पार्ट देखें-