यूपी के बागपत जिले से खबर है कि कलेक्ट्रेट परिसर में एक पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में दो बड़े चैनलों के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. जिन्हें आरोपी बनाया गया है उनके नाम हैं- ANI के पत्रकार विश्वजीत और ETV के पत्रकार जावेद. इनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस ने पीड़ित पत्रकार मेहंदी हसन का बयान दर्ज कर लिया है.
आठ नवंबर को बागपत कलेक्ट्रेट परिसर में ETV के पत्रकार जावेद और ANI के पत्रकार विश्वजीत ने दैनिक भास्कर के पत्रकार मेहंदी हसन के साथ मारपीट की थी. इस संबंध में बागपत पुलिस ने दैनिक भास्कर के पत्रकार मेहंदी हसन की तहरीर पर ETV और ANI के पत्रकारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था.
बाद में केस की जांच एसआई मानवेंद्र को सौंपी गई. एसआई मानवेंद्र सिंह ने पीड़ित पत्रकार के बयान दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है. अब कोर्ट के फैसले के बाद ही पता चल सकेगा कि इस मामले में क्या होता है.