मामला संवाददाता को वेतन ना देने का… अयोध्या से खबर है कि न्यूज़1इंडिया चैनल के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा को अपने अयोध्या जिला संवाददाता महेंद्र त्रिपाठी का बकाया वेतन भत्ता भुगतान न करना मंहगा पड़ गया है।

अयोध्या श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी एस के सिंह ने सम्मन नोटिस जारी कर न्यूज1इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा, बी 131 सेक्टर नोएडा उत्तरप्रदेश को 6 लाख 81हजार 15 रुपये बकाया वेतन भत्ता देने के मामले में 31 मई को अपना पक्ष रखने के लिए न्यायालय में हाजिर होने का सम्मन नोटिस जारी किया है।
याचिकाकर्ता महेंद्र त्रिपाठी वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णकांत गुप्ता की दलीलें सुनने के बाद श्रम न्यायालय ने दिया आदेश।