Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

क्या अरनब को हमलों की जानकारी पहले से थी? पढ़ें ये चैट

Soumitra Roy-

सुपाड़ी किलर अर्नब गोस्वामी के इन 2 व्हाट्सएप चैट को पढ़िए।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पता चलेगा कि अर्नब को हमलों की 4 दिन पहले से जानकारी थी।

अर्नब दावा कर रहा है कि कुछ बड़ा होने वाला है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बालाकोट को लेकर भी अर्नब यही दावा कर रहा है। माना कि मोदी से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तक की गोद में बैठने वाले हर पत्तलकार को अंदर की खबर होती है।

लेकिन जब सरकार को 4 दिन पहले ही पुलवामा का पता था, तो उसे रोका क्यों नहीं? क्या हमारे 40 जवानों को शहीद करने का यह प्लान था?

जी। आज की सियासत वह है जो बेटे के हाथ से बाप को मरवा दे, बशर्ते कुर्सी बरकरार रहे।

Advertisement. Scroll to continue reading.

देश की सुरक्षा जाए भाड़ में।

ग़लत को सही ठहराने वाले अर्नब जैसे पत्तलकार जो बिठाए हुए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Manoj Khare
ये चैट बाद की हैं। पुलवामा 14/02/19 को हुआ था।

Saleem Akhter Siddiqui
अर्णब के चैट की ईमानदारी से जांच हो जाए तो बी एंड डी कंपनी की साज़िश दुनिया के सामने आ जाए। वैसे बिना जांच के भी आम आदमी को पता चल जाता है कि क्या चल रहा है। कल जब राहुल गांधी जंतर मंतर पर पहुंचे तो बी एंड डी कंपनी कांग्रेस पर टूट पड़ी। राहुल को लाइव दिखाते-दिखाते अचानक कोई सास बहू साज़िश दिखाने लगा, कोई कोरोना वैक्सीन के गुण गाने लगा, कोई पाकिस्तान को गरियाने लगा तो कोई चीन की ऐसी तैसी करने में लग गया। ज़ाहिर है, कोई नज़र रख रहा है और कह रहा है-ये क्या चल रहा भई? इतना कहने का मतलब है, लाइव काटकर ब्रेक पर चले जाना या दूसरी खबर पर मुड़ जाना।

Advertisement. Scroll to continue reading.

Rk Jain
पुलवामा में सीआरपीएफ़ के चालीस जवान अकारण शहीद हुऐ है । अर्णव के चैट बेहद ख़ौफ़नाक व षड्यंत्रकारी लग रहे है । सीआरपीएफ़ को तत्काल अर्णव को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करनी चाहिये । यह मामला गंभीर है और देश की अस्मिता से जुड़ा हुआ है.

संबंधित खबरें-

अर्णब गोस्वामी के 500 पेज के ओरीजनल WhatsApp चैट करें डाउनलोड

अर्नब चैट कांड पर खबर छापने-दिखाने में मीडिया को सांप सूंघा

अर्नब गोस्वामी का 500 पेज का व्हाट्सएप चैट लीक होने से हड़कंप

Advertisement. Scroll to continue reading.
1 Comment

1 Comment

  1. Manish

    January 16, 2021 at 9:22 pm

    खबर की heading देने से पहले कृपया पुलवामा हमले की तारीख तो चेक कर लेते, कैसे पत्रकार हैं इस chat में surgical strike के बारे में बात की जा रही हैं जो 26 feb को की गयी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement