अयोध्या प्रेस क्लब चुनाव में सुरेश पाठक अध्यक्ष, नाथ बख्श सिंह सचिव निर्वाचित

Share the news

अयोध्या। प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या का द्विवार्षिक चुनाव प्रेस क्लब में चुनाव अधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश पाठक, उपाध्यक्ष वीएन दास व राम कुमार सिंह, सचिव नाथ बक्स सिंह, उपसचिव इंदु भूषण पांडे व उग्रसेन मिश्रा, कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य त्रियुग नारायण तिवारी, अरसद अफजाल, कृपा शंकर पांडे, अनिल अग्रवाल, प्रदीप पाठक, डॉ सुमन गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, अंजनी सिन्हा, प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के लिए रमेश त्रिपाठी, अरुण दास, हरिश्चन्द्र सिंह निर्वाचित हुए। मीडिया प्रभारी एसएन सिंह ने पदाधिकारियों के निर्वाचन की जानकारी दी।

निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष सुरेश पाठक ने कहा कि हमारा संकल्प रहेगा कि सभी सदस्यों को पूरा आदर व सम्मान मिले।प्रेस क्लब में विविध कार्यक्रमो का आयोजन कर इसकी उपयोगिता को बढ़ाया जाएगा। इसके विकास में सदस्यों के अलावा जन प्रतिनिधियों व समाज के अन्य प्रभावशाली लोगों से सहयोग हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब में एकजुटता का संदेश सबकी भागीदारी करके दिया जाएगा। प्रेस क्लब की गरिमा के लिए हमेशा संघर्षरत निवर्तमान सचिव त्रियुग नारायण तिवारी ने क्लब की आय व्यय के आडिट रिपोर्ट का लेखा जोखा पेश किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। तिवारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी प्रेस क्लब को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगी।

चुनाव अधिकारी डा सुमन गुप्ता ने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब के बाईलाज के मुताबिक चुनाव संपन्न करवाया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई दी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जनर्लिस्ट ईकाई अयोध्या जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस क्लब में पदाधिकारी चुने गए संगठन के साथियों के साथ पूरी कार्यकारणी को बधाई दिया है।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *