Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

यूपी में जंगलराज : सपा सांसद चंद्रपाल यादव ने तहसीलदार को चोर कहा और ट्रांसफर करा दिया, सुनें टेप

तहसीलदार गुलाब सिंह और सांसद चंद्रपाल यादव


सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने सांसद चंद्रपाल यादव द्वारा झाँसी के तहसीलदार गुलाब सिंह राजपूत को अवैध खनन का ट्रैक्टर पकडे जाने पर हड्काने के मामले में ऑडियो-टेप आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तत्काल श्री यादव के खिलाफ सरकारी सेवक को कार्य में बाधा और डराने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश देने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे पाने पत्र में उन्होंने इस घटना के बाद तहसीलदार के झाँसी से कानपुर हुए ट्रान्सफर को भी निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे सांसद और तहसीलदार के बीच के ऑडियो टेप की प्रति लोकायुक्त को भी गायत्री प्रजापति जांच में देंगी जिससे यह स्थापित हो जाए कि प्रदेश में अवैध खनन किस हद तक है और इसमें राजनेताओं की कितनी अधिक भूमिका है.

तहसीलदार गुलाब सिंह और सांसद चंद्रपाल यादव


सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने सांसद चंद्रपाल यादव द्वारा झाँसी के तहसीलदार गुलाब सिंह राजपूत को अवैध खनन का ट्रैक्टर पकडे जाने पर हड्काने के मामले में ऑडियो-टेप आने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से तत्काल श्री यादव के खिलाफ सरकारी सेवक को कार्य में बाधा और डराने के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश देने की मांग की है. मुख्यमंत्री को भेजे पाने पत्र में उन्होंने इस घटना के बाद तहसीलदार के झाँसी से कानपुर हुए ट्रान्सफर को भी निरस्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे सांसद और तहसीलदार के बीच के ऑडियो टेप की प्रति लोकायुक्त को भी गायत्री प्रजापति जांच में देंगी जिससे यह स्थापित हो जाए कि प्रदेश में अवैध खनन किस हद तक है और इसमें राजनेताओं की कितनी अधिक भूमिका है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्ञात हो कि सपा के राज्यसभा सांसद की झांसी जिले की टहरौली तहसील के तहसीलदार को धमकी देने का ऑडियो टेप वायरल हो गया। मोबाइल पर दोनों की बातचीत ने अफसरों से लेकर सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े लोगों की नींद उड़ा दी है। बातचीत में सांसद, तहसीलदार को चोर कह रहे हैं और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष ने सांसद की धमकी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

टहरौली तहसीलदार गुलाब सिंह ने सोमवार को अपने क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी थी। इससे अवैध खनन करके बालू ढोई जा रही थी। राज्यसभा सांसद और सपा के कद्दावर नेता डॉ. चंद्रपाल सिंह ने उसको छुड़वाने के लिए तहसीलदार को फोन किया था। फोन पर तहसीलदार ने कहा कि अवैध खनन करने वाले सरकार की छवि खराब कर रहे हैं तो सांसद भड़क गए। बोले-छवि आप खराब कर रहे हैं, आप चोर हैं मैं नौकरी करना सिखा दूंगा। यही नहीं, अंजाम भुगतने तक की धमकी दे डाली।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह पूरी बातचीत तहसीलदार ने रिकॉर्ड कर ली। उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया और फिर पूरी बातचीत सार्वजनिक कर दी। यह ऑडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि कुछ देर में ही सारे अफसरों और सत्ता से जुड़े लोगों के पास पहुंच गया। एसडीएम सत्यप्रकाश सिंह का कहना है कि तहसीलदार की शिकायत और उनके द्वारा सौंपी गई ऑडियो रिकॉर्डिंग जिलाधिकारी के पास भेज दी है। उत्तर प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीके गुप्ता को भी यह ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजकर तहसीलदार ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने मामला संज्ञान में लेकर कार्यकारिणी की बैठक में रखने को कहा।

ऑडियो वायरल हो जाने पर प्रशासनिक अफसरों में डर समा गया है। कोई अधिकारी इस बावत बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, सांसद के बचाव में उनके प्रतिनिधि केशभान सिंह पटेल ने कहा है कि डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव दिल्ली में हैं। उनके बारे में जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे भ्रामक हैं। वह जनहित में अफसरों को फोन करते हैं, ऑडियो टेप की आवाज पर उन्हें यकीन नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये है सांसद और तहसीलदार के बीच बातचीत… क्लिक करें: SP MP Chandrapal Yadav Audio Tape Sting Download

Advertisement. Scroll to continue reading.

आडियो टेप में बातचीत को अगर शब्दों में लिखकर उतारा जाए तो ये है पूरा माजरा…

सांसद: हेलो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तहसीलदार: हां।

सांसद: तहसीलदार साहब, चन्द्रपाल सिंह यादव बोल रहा हूं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तहसीलदार: नमस्ते सर।

सांसद: नमस्ते।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: राम सिंह का ट्रैक्टर पकड़ लिया है, कम से कम इत्ता तो रखो

तहसीलदार: श्रीमान जी माफ करें यह सरकार की छवि खराब कर रहे हैं, ये सब लोग, हम लोगों की भी नाक कटा रहे हैं। दिनदहाड़े कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: तुम बना रहे छवि, तुम छवि बना रहे।

तहसीलदार: सर हम सरकार के नौकर हैं, हमारा यह दायित्व है कि सरकार की छवि को बनाकर रखें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: हां बहुत अच्छे, चोर हो एक नम्बर एक के, पैसा दे दे तो हाल एक मिनट में छोड़ दें।

तहसीलदार: श्रीमान जी आप सब कह सकते हैं, हम नौकर हैं, हमारी सीमाएं हैं हम कुछ नहीं कह सकते, हम सरकार के नौकर हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: हां, सरकार के नौकर हो तो फिर नौकरी करना सिखा देंगे. नौकरी करना भी सीख जाओगे।

तहसीलदार: श्रीमान जी, हम नौकर हैं नौकर की तरह रहते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: नहीं रहते तुम, तुम तो चोर हो नम्बर एक के।

तहसीलदार: आप कुछ भी कह सकते हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

सांसद: बताएंगे अभी तुम ठीक हो जाओगे, सिखा देंगे जिंदगी भर के लिए।

सांसद: इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा तुम्हें।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तहसीलदार: ठीक है सर, धन्यवाद।


इन टेप को भी सुन सकते हैं…

Advertisement. Scroll to continue reading.

यूपी में जंगलराज : सुनिए समाजवादी पार्टी के शिक्षा मंत्रीजी के श्रीमुख से एक नौजवान को धाराप्रवाह गालियां

xxx

लूट प्रदेश कह लीजिए या आतंक प्रदेश, चहुंओर मातम का नाम है उत्तर प्रदेश…. (सुनें आडियो टेप)

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैन टीवी वाले डाक्टर जेके जैन और उनके सुपुत्र अंकुर जैन का नया फर्जीवाड़ा… (सुनें ये आडियो टेप)

xxx

पत्रकार की खाल में दलाल… (सुनें आडियो टेप)

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

खबर से नाराज हरदोई के बीएसए ने फोन पर पत्रकार को जमकर धमकाया-हड़काया (सुनें टेप)

xxx

भाजपा के मंत्री को महिला सीएमओ ने आइना दिखाकर औकात बता दिया (सुनें टेप)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement