सुल्तानपुर : हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण के सुल्तानपुर ब्यूरो की टीम ने बिना ग्राउंड जीरो का मुआयना किये एक डिग्री कॉलेज को 100 बेड वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल बता दिया. दैनिक जागरण में छपी खबर में जिस भवन को 100 बेड का अस्पताल बताया गया है दरअसल वह एक डिग्री कॉलेज है. इसे जयसिंहपुर विधानसभा के पूर्व सपा विधायक अरुण कुमार द्वारा पास कराया गया था लेकिन अभी भी यह संचालित नही हो रहा है.
ऐसे में यह सवाल उठता है कि दैनिक जागरण के रिपोर्टर ने क्या आंख मूंदकर जो मन में आया छाप दिया और अर्थ का अनर्थ बनाने का काम कर दिया? ऐसे में अब दैनिक जागरण की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े होना लाजमी है. अभी हाल ही में दैनिक जागरण की टीम ने क्राइम के 2 मामलों को भी अपने मनगढंत तरीके से पाठकों के सामने परोसा था. ऐसा लगता है कि दैनिक जागरण की “अंधी टीम” बिना जांच पड़ताल के काम कर रही है.