Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

मुगलसराय लाठीचार्ज मामले में कमिश्‍नर ने गठित की जांच कमेटी

वाराणसी : मुगलसराय में पत्रकारों व व्यापारियों पर लाठीचार्ज का मामला प्रदेश के गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंच गया। दोनों ही अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी पाए जाने पर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ वाराणसी के कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के निर्देश पर जांच टीम भी गठित कर दी। उन्होंने वाराणसी के मुख्य राजस्व अधिकारी (पीआरओ) कमलेश कुमार सिंह और एसपी सिटी सुधाकर यादव को यह जिम्मा सौंपा है। जांच टीम को चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

<p>वाराणसी : मुगलसराय में पत्रकारों व व्यापारियों पर लाठीचार्ज का मामला प्रदेश के गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंच गया। दोनों ही अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी पाए जाने पर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ वाराणसी के कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के निर्देश पर जांच टीम भी गठित कर दी। उन्होंने वाराणसी के मुख्य राजस्व अधिकारी (पीआरओ) कमलेश कुमार सिंह और एसपी सिटी सुधाकर यादव को यह जिम्मा सौंपा है। जांच टीम को चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।</p>

वाराणसी : मुगलसराय में पत्रकारों व व्यापारियों पर लाठीचार्ज का मामला प्रदेश के गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंच गया। दोनों ही अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि दोषी पाए जाने पर कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ वाराणसी के कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने आला अधिकारियों के निर्देश पर जांच टीम भी गठित कर दी। उन्होंने वाराणसी के मुख्य राजस्व अधिकारी (पीआरओ) कमलेश कुमार सिंह और एसपी सिटी सुधाकर यादव को यह जिम्मा सौंपा है। जांच टीम को चार दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि पुलिस उत्पीड़न के विरोध में गुरुवार की रात नगर में धरने पर बैठे लोगों की पिटाई का मामला दूरभाष, ई मेल व पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने शनिवार को गृह सचिव व डीजीपी तक पहुंचाया। अधिकारीद्वय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया। जांच में दोषी पाए जाने पर लाठीचार्ज एवं उत्‍पीड़ने के आरोपी कोतवाल के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए गए हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Akansha Singh

    September 23, 2014 at 9:16 pm

    kuch nahin hoga SSP, DIG sab log sirf apni wardi bachate hain koi kadi karyawayi nahin karte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement