योगी को तेल लगाने में ईटीवी वाले यूपी को 25 घंटे बिजली दिलाने लगे!

Share the news

इसे ‘जल्दबाज़ी जो न कराए’ तभी कहा जाएगा जब यह मानवीय गलती हो. यानि 24 घंटे की जगह 25 घंटे गलती से टाइप हो गया हो. पर अगर जानबूझ कर 25 घंटे लिखा और दिखाया गया है तो इसका मतलब साफ है कि ईटीवी समूह योगी को तेल लगाने के चक्कर में खुद को अनपढ़-गंवार चैनल साबित करने से भी गुरेज नहीं कर रहा है.

वैसे कहा भी जाता है कि मुख्यधारा की मीडिया में मोदी और योगी के प्रति प्रेम इस कदर उमड़ा है कि इनके अलावा देश में कोई दूसरा कायदे का नेता ही नहीं नजर आता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर ईटीवी की इस गंभीर चूक को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “योगी को तेल लगाने में ईटीवी वाले यूपी को 25 घंटे बिजली दिलाने लगे!

  • मोहन says:

    जब आपका सभी मिलकर विरोध करने लगे तो समझिए शिखर पर पहुंच रहै है..

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *