बरेली से प्रकाशित दैनिक जनमोर्चा और बदायूं से प्रकाशित अमर प्रभात का फ्रंट पेज हूबहू बिलकुल एक जैसा है. बताया जाता है कि भोपाल स्थित न्यूज एजेंसी कार्टून मिर्ची ने यह फ्रंट पेज बदायूं अमर प्रभात के लिए बनाया. इसी पेज को जनमोर्चा ने भी हासिल कर लिया.
सवाल उठता है कि क्या दोनों अखबारों ने न्यूज एजेंसी कार्टून मिर्ची को सब्सक्राइब किया हुआ है या किसी एक ने चोरी से यह पेज छाप लिया? सूत्रों का कहना है कि बरेली से प्रकाशित दैनिक जनमोर्चा ने यह पेज कापी करके छापा है.
मान लीजिए अगर दोनों ही अखबार क्लाइंट हैं न्यूज एजेंसी का तो क्या ये लोग एजेंसी को पेज को बिना कुछ बदले हूबहू छाप देते हैं? ऐसे में फिर अलग-अलग अखबार छापने का औचित्य क्या है?