संजय तिवारी-
हमारी फ्रेन्डलिस्ट में मौजूद इन ज्योतिषी महोदय ने प्रश्न कुंडली के जरिए 10 घण्टा पहले ही मैच के परिणाम की घोषणा कर दिया था। ज्योतिष को हल्के में मत लेना।


श्रीकान्त सौरभ बिहार के मोतिहारी ज़िले के निवासी हैं और कई मीडिया संस्थानों के लिए बतौर पत्रकार कार्यरत रहे हैं।
आज के मैच पर पढ़िए राजीव कुमार सिंह की टिप्पणी-
भारत पूरा विश्व कप बिना प्लान – बी के खेला जिसका ख़ामियाज़ा उसे फ़ाइनल में चुकाना पड़ा। मेरे लिए मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट रोहित शर्मा रहे। उन्ही की पारियों का और हमारी गेंदबाज़ी का असर रहा की हम अजेय दिखे। रोहित की बल्लेबाज़ी इतनी प्रभावी रही की हमारे मिडिल ऑर्डर की सारी ख़ामिया दब गईं। लेकिन, रोहित आज रिचर्ड्स की 83 विश्व कप के फाइनल वाली गलती कर बैठे। आउट भी क़रीब-क़रीब वैसे ही हुए। आज के मैच में गेंदबाज़ों का कोई दोष नहीं। इस टीम की जान ही इसकी गेंदबाज़ी है। अंत में दो बातें :
- जब तक ये मनहूस है, हम नहीं जीतते। मनहूस हटाओ, विश्वकप लाओ।
- ऑस्ट्रेलिया की माँ का साक़ी नाका।