मोदी तो बेचारे ऐसे फंसे कि पलटी भी नहीं मार सकते… जनता जमकर गरिया रही है गुरु… (देखें वीडियो)

Share the news

Yashwant Singh : केजरीवाल का आड इवन और मोदी का करेंसी रद्द फैसला इतिहास याद करेगा. दोनों में बड़े लोगों / बड़े चोरों को कोई नुकसान नहीं था. दोनों में आम जन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा… केजरीवाल ने तो समय रहते जनता को मूड समझ लिया और आड इवन को रद्दी की टोकरी में डाल दिया.. लेकिन मोदी तो बेचारे ऐसे फंसे कि अब पलटी भी नहीं मार सकते…. जनता जमकर गरिया रही है गुरु… जरा फेसबुक ट्वीटर छोड़ो और बैंकों की तरफ निकलो… उनसे पूछो जिनके घरों में बेटियों की शादियां हैं अगले कुछ दिनों में… उनसे पूछो जो मजदूरी करते थे दुकानों, मकानों, कांस्ट्रक्शन कंपनियों में.. सब ठप पड़ा है… भूखों मरने की नौबत आने वाली है..

मोदिया तो गया विदेश रे…

पांच सौ और हजार की करेंसी बंद होने से बैंकों के बाहर अराजकता का आलम है. ये वीडियो आज सुबह दिल्ली के एक बैंक के आगे का है. जनता का रेला धन बदलवाने के लिए तत्पर है और बैंक के दरवाजे बंद हैं. पूरा देश सब कुछ छोड़कर सिर्फ नोट बचाने बदलने की चिंता में डूबा है. विदेशों में, प्रापर्टी में और सोने में काला धन रखने वाले असली लुटेरे मौज में हैं, उन पर कोई असर नहीं. मोदी राज में देश क्या खूब तरक्की कर रहा है 🙂

देखें वीडियो : https://youtu.be/jtQYT8xc-dY

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

पूरे मामले को ठीक से समझने के लिए इन्हें भी पढ़ना जरूरी है…

xxx

xxx

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *