कानपुर : श्रमायुक्त शालिनी प्रसाद ने गत दिनो समाचार पत्र वितरकों को एक मीटिंग में बताया कि अब उनको भी केंद्र सरकार की दुर्घटना सहायता, पेंशन, स्वास्थ्य बीमा सेवाओं का लाभ मिलेगा। वितरकों ने इसके लिए अभियान चलाया था। कानपुर शहर में साढ़े तीन हजार से अधिक समाचार पत्र वितरक हैं।
कानपुर में समाचारपत्र वितरकों एवं पत्रकारों को योजना की शुरुआत की जानकारी देतीं श्रमायुक्त शालिनी प्रसाद
योजना के लाभ की औपचारिक शुरुआत करते हुए प्रसाद ने बताया कि असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 के दायरे में आने से समाचार पत्र वितरकों को केंद्र सरकार की उपरोक्त योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। प्रारंभ में तीन योजनाओं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा। इस संबंध में कानपुर मंडल के सभी कार्यालयों को अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद वितरकों को एक नंबर एलाट कर दिया जाएगा।