मुरारी त्रिपाठी ने दी लल्लनटॉप जॉइन किया है। वे यहां सीनियर सब एडिटर के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे। मुरारी त्रिपाठी पिछले दो साल से आईटीओ स्थित स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के डिजिटल विंग में बतौर सब एडिटर कार्ययरत थे।
स्वराज एक्सप्रेस को राज्य सभा टीवी के पूर्व सीईओ गुरदीप सप्पल ने खोला था। इस साल दिसंबर में चैनल बंद हो जाने के बाद मुरारी त्रिपाठी ने कुछ वक्त के लिए अमृता राय के न्यूज पोर्टल हमसमवेत में भी बतौर सब एडिटर जिम्मेदारी संभाली। करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने रोर हिंदी नाम की वेबसाइट में फीचर लेखक के तौर पर काम किया। अब वे इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ गए हैं।
मुरारी त्रिपाठी ने इंडिया टुडे ग्रुप के दी लल्लनटॉप से जुड़ने की जानकारी अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर दी। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें बधाई दी। मुरारी त्रिपाठी अपने पत्रकारीय लेखन के अलावा सोशल मीडिया पर भी खूब लिखते रहते हैं। उनका वरिष्ठ पत्रकार से बातचीत नाम का व्यंग्य लेखन काफी पसंद किया जाता है।
24 साल के युवा पत्रकार मुरारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक किया है। इसके बाद भारतीय जनसंचार संस्थान से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा का कोर्स कंप्लीट किया।