मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का नाम तुलसी सिलावट है. लेकिन पत्रिका समूह के अखबार ने इनका नाम बदल कर अब तुलसी मिलावट कर दिया है. सबसे मजेदार तो ये है कि उनका गलत नाम भी मिलावट से संबंध रखने वाली खबर में छपा है.
ये खबर ग्वालियर एडिशन में पहले पन्ने पर छपी है. हालांकि डिजिटल एडिशन में इस गल्ती को सुधार लिया गया है. फिलहाल जनता जनार्दन इस मिस्टेक को पूरे मजे लेकर इंज्वाय कर रही है. आप भी देखें…
ये है छपे अखबार की कतरन…