लखनऊ स्थित ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मारुख़ मिर्ज़ा ने एक नोटिस राजेश रैना को भेजा है. इस पत्र नुमा नोटिस में राजेश रैना के नाम के नीचे ग्रुप एडिटर, न्यूज18 नेटवर्क लिखा हुआ है. इस पत्र में कुलपति ने न्यूज18उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड रीजनल चैनल पर एक गलत खबर दिखाने का जिक्र किया है.
देखें नोटिस….