भड़ास एडिटर यशवंत के साथ बातचीत में आजमगढ़ के निवर्तमान जिलाधिकारी एनपी सिंह ने अपने जीवन और सोच की कई परतों को खोला. इस बेदाग आईएएस अफसर की बातें सुनकर आप यकीनन कहेंगे- ‘काश, सारे अफसर इस जैसे ही होते!’
इस इंटरव्यू के बारे में भड़ास एडिटर यशवंत फेसबुक पर लिखते हैं-
”बहुत दिनों बाद कोई कायदे की बात करने वाला आदमी मिला. ये इंटरव्यू का पहला पार्ट है. मुझे निजी तौर पर ये इंटरव्यू पसंद है. सोच की ऐसी उदात्तता और जनपक्षधरता कम ही अफसरों में देखने को मिलती है. मैं रिकमेंड करता हूं कि आप इस देखें-सुनें. ये एडिटर्स च्वायस इंटरव्यू है. पसंद आएगा. दिमाग को खुराक मिलेगा.”
देखें इंटरव्यू का पहला पार्ट-
संबंधित वीडियोज-