नई दिल्ली : मीडिया फाउंडेशन ने सर्वश्रेष्ठ महिला पत्रकार को दिया जाने वाला प्रतिष्ठित चमेली देवी जैन पुरस्कार इस साल एक ऑनलाइन पत्रकार सुप्रिया शर्मा को दिए जाने की घोषणा की है। यह पुरस्कार ऑनलाइन न्यूज पोर्टल पर काम करने वाली किसी पत्रकार को पहली बार दिया जा रहा है। ‘स्क्रॉल डॉट इन’ की समाचार संपादक ने बताया कि यह पुरस्कार हाशिए पर जीने को मजबूर व उपेक्षित समुदायों पर रिपोर्ताज तथा समसामयिक मुद्दे उठाने के लिए दिया जा रहा है। सम्मान दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 19 मार्च को दिया जाएगा, जिसके बाद एक व्याख्यान होगा।
Comments on “ऑनलाइन पत्रकार सुप्रिया को चमेलीदेवी पुरस्कार”
SUBH KAMNA