दिनांक 07. 10. 2016 को प्रभात ख़बर के बिजनेस पेज पर शीर्षक “सर्दियों के लिए लक्स ने उतरा नयी रेंज के इनरवियर” से एक खबर छपी. इसी तरह दिनांक 08.10.2016 के प्रभात खबर में बिजनेस पेज पर “ठंड के मौसम के लिए आया लक्स इनफ्रेनो प्रीमियम” शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया गया. इन दोनों ख़बरों को विज्ञापन के लिहाज से लिखा जान पड़ता है.
लगता है विज्ञापनदाता को खुश करने के चक्कर में प्रभात खबर पत्रकारिता के मूल्य पूरी तरह भूल गया है जिसका वह हमेशा दावा करता रहता है. भले ही यह खबर अलग-अलग दिन और अलग-अलग जगहों रांची और पटना से प्रकशित की गयी हो मगर इसके लिखने में बहुत समानता है. क्या ऐसी ही ख़बरों के लिए हम अखबार खरीद रहे है? आप लोगों को दोनों खबरों का लिंक दे रहा हूँ. उम्मीद है आप सब इस मुद्दे को उठाएंगे…
http://epaper.prabhatkhabar.com/959880/PATNA-City/city#page/16/2
और
http://epaper.prabhatkhabar.com/960903/PATNA-City/CITY#page/20/1
उज्ज्वल कुमार
+91-9572326737
ujjawalkumarchaubey@gmail.com