मधुबनी : दैनिक जागरण के पंडौल प्रखंड के संवाददाता प्रदीप मंडल को रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। घटना पंडौल के सरिसावपाहि गाँव के पास घटी। गंभीर हालत में प्रदीप को डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें फिलहाल आईसीयू में रखा गया है।
चिकित्सकों ने बताया कि प्रदीप के पेट में गोली लगी है जो किडनी के पास फंस गई है। हालांकि गोली से किडनी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है पर ऐसी स्थिति में गोली को निकालना खतरे से खाली नहीं होगा।
घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रदीप अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। उनके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस और प्रदीप के परिजन उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना को लेकर प्रदीप के परिजन और मधुबनी के पत्रकारों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। सब लोग प्रदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।