नोएडा सेक्टर 63 (G-11) में खुले “भारत आज” न्यूज़ चैनल के CEO रमन श्रीवास्तव और चैनल को संचालित करने वाली कंपनी सार मीडिया एंड फिल्म्स की डायरेक्टर अमृता आर. पंडित के ख़िलाफ़ नोएडा के सेक्टर 63 स्थित फेस-III थाने के FIR दर्ज की गई है। इन दोनों पर धारा 406 और 420 के तहत मुकदमा लिखा गया है।
FIR लखनऊ के संतोष कुमार ने दर्ज कराई है। मूलतः गोंडा (यूपी) के रहने वाले संतोष कुमार का कहना है कि रमन श्रीवास्तव और अमृता आर. पंडित ने उनसे न्यूज़ चैनल खोलने के नाम पर करीब 85 लाख रुपये ठग लिए जबकि चैनल में मुश्किल से 10-12 लाख रुपये ही खर्च किए और बाकी रकम डकार ली।
संतोष कुमार ने इस मामले की शिकायत नोएडा के SSP वैभव कृष्ण से की थी। SSP ने मामले की जाँच आर्थिक अपराध शाखा नोएडा के SHO मनीष सक्सेना को सौंपी थी जिन्होंने जाँच में पाया था कि धोखाधड़ी हुई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने जाँच में मदद भी नहीं की थी। पुलिस के बार बार बुलाने और नोटिस भेजने के बावजूद आरोपी पूछताछ से बचते रहे। FIR दर्ज होने के बाद अब जाँच इंस्पेक्टर देवेंद्र यादव करेंगे।