उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपना नया मीडिया सलाहाकर नियुक्त किया है. ये हैं हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ में डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत एंकर / पत्रकार रमेश भट्ट. यह आदेश उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने जारी किए हैं.
रमेश अगले कुछ दिनों में कार्यभार संभाल लेंगे. रमेश 13 साल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हैं. वे मूल रूप से भीमताल (नैनीताल) के रहने वाले हैं. रमेश न्यूज नेशन से पहले 8 साल तक लोकसभा टीवी में कार्यरत रहे.
Comments on “न्यूज नेशन के एंकर रमेश भट्ट बन गए उत्तराखंड के सीएम के सलाहकार”
badhai ho ashok bhai keep it up ( pardeep mahajan)9810310927
Its great effort to develop new kind of activities. Please go ahead.