न्यूज नेशन के मालिकों-प्रबंधकों! अप्रेजल फार्म तो पहले ही भरवा लिए, बढ़ी हुई सेलरी कब तक दोगे?

न्यूज नेशन की चिंदी चोरी… एक तरफ तो पत्रकार दुनिया में हो रहे अन्याय की आवाज उठाते हैं वहीं दूसरी ओर खुद पर हो रहे अन्याय को चुपचाप सह लेते हैं। इसके उदाहरण तो कई हैं मगर आज यह बात मीडिया के एक बहुत बड़े संस्थान से जुड़ी है। बात हो रही है न्यूज़ नेशन न्यूज़ चैनल की। प्रबंधन के 2 चैनल (न्यूज नेशन, न्यूजस्टेट) हैं। न्यूज नेशन टॉप 5 का चैनल है और न्यूज स्टेट यूपी-उत्तराखंड में काफी समय से पहले पायदान पर काबिज है। साथ ही तीसरे चैनल (न्यूजस्टेट MP-CG) की तैयारियां भी जोरों पर हैं। इससे साफ है कि संस्थान के पास पैसों की कमी नहीं है।

‘नेशनल वायस’ से जुड़े रंजीत कुमार और उन्मुक्त मिश्रा, आफिस लखनऊ शिफ्ट करने की तैयारी

ब्रजेश मिश्रा द्वारा हाथ खींच लेने के बाद गुमनाम हो चुके ‘नेशनल वायस’ चैनल के साथ रंजीत कुमार और उन्मुक्त मिश्रा ने नई पारी की शुरुआत की है. रंजीत पहले न्यूज़ नेशन में थे. उनके हाथों न्यूज़ नेशन के यूपी रीजनल चैनल की कमान हुआ करती थी. कुछ आरोपों और प्रबंधन से मनमुटाव के कारण उन्हें वहां से हटना पड़ा था. बताया जाता है कि नेशनल वायस चैनल में रंजीत ने सीईओ के रूप में ज्वाइन किया है.

न्यूज नेशन के एंकर रमेश भट्ट बन गए उत्तराखंड के सीएम के सलाहकार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपना नया मीडिया सलाहाकर नियुक्त किया है. ये हैं हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ में डिप्टी एडिटर के तौर पर कार्यरत एंकर / पत्रकार रमेश भट्ट. यह आदेश उत्तराखंड के मुख्य सचिव एस. रामास्वामी ने जारी किए हैं.