न्यूज चैनल में जुड़ने के नाम पर बेची जा रही आईडी, रिपोर्टरों को धन उगाही के लिए किया जा रहा है मजबूर
जिला रिपोर्टर बनने के बाद हर महीने 25 हजार जिला संवाददाता, तहसील रिपीटर से 10 हजार, ब्लाक से 5 हजार की धन उगाही

पत्रकारिता को बना दिया धन उगाही का अड्डा… यूपी के सीतापुर जिले से अनूप पांडेय ने सूचित किया है कि साधना न्यूज वाले 25 हजार रुपये आईडी के नाम पर धन उगाही करते हैं. उन्होंने बताया कि साधना न्यूज के यूपी-उत्तराखंड हेड मनीष यादव, आशुतोष जैसे लोग नकली अथॉरिटी लेटर बनाकर रिपोर्टरों को गुमराह करते हैं और लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं.
अनूप के मुताबिक 23 जनवरी को उन्हें सीतापुर का जिला संवाददाता बनाया गया. साधना न्यूज पर कुछ खबरें चलवा कर 8000 रुपये ले लिया गया. कुछ समय बाद 25000 रुपये की डिमांड की गई. इसको ना पूरा करने पर वाट्सअप ग्रुप से उन्हें रिमूव कर दिया गया.
पैसे मांगने का आडियो सुनें-