यूपी के आईपीएस अफसर और आईजी अमिताभ ठाकुर अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाते हैं. करप्शन के खिलाफ लड़ने वाले अमिताभ ठाकुर जीवन में जन सरोकार को तरजीह देते हैं. यही कारण है कि वे हमेशा सत्ता की आंखों में चुभते हैं.
सरकार चाहे सपा की हो या बसपा की या भाजपा की, अमिताभ ठाकुर को सदा महत्वहीन पद पर पोस्ट किया जाता है. इसके बावजूद वो न झुकते हैं और न समझौता करते हैं.
अमिताभ ठाकुर इन दिनों पुलिस विभाग में पुलिस महानिरीक्षक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर हैं. एक विभागीय मीटिंग के दौरान उन्हें एक अफसर का बयान इतना अखरा कि उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिख दिया. पढ़ें पत्र और जाने क्या कुछ हुआ….