युवा पत्रकार सुरभि तिवारी ने भारत24 नेशनल हिंदी न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सुरभि तिवारी जी हिन्दुस्तान, न्यूज नेशन और इंडिया न्यूज में कार्यरत रही हैं। बलिया निवासी सुरभि ने सिलीगुड़ी कॉलेज से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है.
उधर, युवा पत्रकार एआर बिश्नोई (अणदाराम) ने राजस्थान के रीजनल चैनल ‘1st इंडिया न्यूज़’ को छोड़ दिया है। एआर यहां करीब ढाई साल से जयपुर में आउटपुट में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत थे। अब वे राजस्थान के चैनल ‘जन टीवी’ के हिस्से हो गए हैं। उन्होंने यहां एंकर कम प्रोड्यूसर के तौर पर ज्वॉइन किया हैं। जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील में जालूवाला गांव के रहने वाले एआर बिश्नोई ने दिल्ली के टेक वन स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन किया है।