Alok Singhai : वरिष्ठ पत्रकार स्वामी त्रिवेदी नहीं रहे। कल रात्रि लगभग 9.30 बजे भोपाल की अरेरा कालोनी स्थित गेस्ट्रोकेयर अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। दो राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित श्री त्रिवेदी पिछले तीन सालों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।
छोटे बेटे सौरभ के ब्रिटेन से आ जाने के बाद उनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी विदाई के साथ काल के कपाल पर उकेरी जा रही जन जन की पत्रकारिता का एक स्वप्न भी तिरोहित हो गया है।
भोपाल के पत्रकार आलोक सिंघई के फेसबुक वॉल से.
Comments on “मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वामी त्रिवेदी नहीं रहे”
पन्ना की धरती के यानि हीरा थे स्वामी भाईसाब
छोटे से गांव पडरिया में पैदा हुए बहुत संघर्ष किया
खबर भड़ास4मिडिया से मिली भगवान शांति दे ॐ
2माह पूर्व जब भोपाल गया अचानक उनका फोन आया बताते ही उन्होंने घर बुलाया बहुत सारी पारिवारिक बातें की मेरे बाबाजी उनके कुल गुरु थे छोटा होने के बाबजूद कुलगुरु का सम्मान देते थे
ॐ ॐ ॐ शांति