-Shishir Soni-
प्रिय TimesNow
संजुकता से ही नहीं अब देश भर से तुम्हें माफी मांगने का आदेश मिला है। आशा है 27 को On Screen माफी मांगने के बाद सुधरोगे। खबर को खबर की तरह दिखाओगे। एजेंडा नहीं चलाओगे। किसी दल विशेष या व्यक्ति विशेष का बगल बच्चा नहीं बनोगे।
संजुकता जैसी वरिष्ठ लेखिका को 2018 में हिंदुओं से नफरत करने वाले विशेषण से नवाजा था। दो साल से ज्यादा उन्होंने अपने के NBSA के समक्ष खुद लड़ा। वकील भी नही रखा। फिर भी जीती। क्योंकि सच कभी पराजित नहीं होता।
किसी के बारे में ऐसी अतिशयोक्तिपूर्ण टिप्पणी से बचो। किसी पर ऐसे आरोप हैं तो उसका पक्ष भी लो। दिखाओ। देश जाग रहा है। एकतरफा पत्रकारिता करने वालों का नकाब नोच रहा है। अपनी ब्रांडिंग की नहीं तो कम से कम देश की चिंता करो। स्वस्थ्य पत्रकारिता की परंपरा को आगे बढ़ाओ।
बधाई संजुकता!
पत्रकार शिशिर सोनी की एफबी वॉल से.