उद्योगपति हर्ष गोयनका ने एक ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी है कि अंग्रेज़ी का जाना-माना मीडिया समूह अब दो हिस्सों में बंट चुका है। समीर जैन प्रिंट बिज़नेस देखेंगे। यानि टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार, इकनॉमिक टाइम्स अख़बार समीर जैन के हिस्से आया है।
विनीत जैन के पास टीवी, रेडियो, डिजिटल और एंटरटेनमेंट बिज़नेस गया है। इसका मतलब हुआ विनीत जैन को ग्रुप के हिंदी-अंग्रेज़ी न्यूज़ चैनलों, रेडियो समेत न्यू मीडिया का मालिकाना हक़ मिला है।
हर्ष गोयनका के ट्वीट से बस इतनी ही जानकारी मिल पा रही है। दोनों भाइयों के बीच समूह के बँटवारे को लेकर चर्चाएँ काफ़ी समय से गरम थीं। देखें ट्वीट-

विनीत जैन को तीन हज़ार करोड़ रुपये नक़द भी मिला है, ऐसी चर्चाएँ हैं। वरिष्ठ पत्रकार शिशिर सोनी की टिप्पणी देखें-
Times of India Group के मालिक समीर जैन और विनीत जैन के बीच बंटवारे की खबर आ रही है। समीर जैन के पास Times of India और नवभारत टाइम्स अखबार रहेगा। विनीत जैन ग्रुप के सभी न्यूज़ चैनल के साथ Radio के मालिक होंगे। Print Media बड़े भाई समीर जैन को देने के एवज में विनीत जैन को Broadcast and New Media के मालिकाना के अलावा 3 हज़ार करोड़ का Cash Out यानी अतिरिक्त रकम समीर जैन से मिलेगा।
देश के सबसे बड़े मीडिया हाउस का बँटवारा लगभग हो चुका है। जिस भाई के पास छोटा हिस्सा जाएगा उसे नक़द में काफ़ी बड़ी राशि मिलेगी। मुंबई का एक बड़ा बैंक उस नक़द राशि को लेकर बैठा है, जो इतने बड़े पैसे का लोन देगा। -आदेश रावल
