उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में दो टीवी पत्रकार आ गए हैं।
इनमें एक कस्बा मझोला के विभव शर्मा हैं, जोकि उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष भी हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने उनको होम आइसोलेट कर दिया है।
इसके अलावा टीवी पत्रकार रितेश बाजपेई भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उनको कोविड-19 अस्पताल ललित हरी राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पीलीभीत में भर्ती कराया गया है।
दो पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अन्य पत्रकारों में दहशत का माहौल है। तमाम पत्रकारों ने पुराने जिला चिकित्सालय जाकर जांच के लिए सैंपल दिए हैं।