मीडिया के मालिकों की ऐंठन को ठीक करने का काम कई ईमानदार किस्म के न्यायाधीश कर डालते हैं. ऐसा ही एक मामला पंजाब के होशियारपुर का है. यहां गलत खबर छापने के एक मामले में निजी पेशी हेतु आए पंजाब केसरी के मालिक विजय चोपड़ा सीधे कोर्ट रूम में घुस गए. तब जज ने उन्हें फटकारते हुए कोर्ट रूम के बाहर जाने को कहा और आवाज लगने पर ही अंदर आने के आदेश दिए.
बेचारे विजय चोपड़ा. मीडिया मालिक की ऐंठ धरी की धरी रह गई. वे पहले कोर्ट रूप के अंदर गए, डांट खाकर बाहर आए. और, लास्ट में आवाज लगने पर फिर अंदर आए. इस पूरे मामले की खबर पंजाब के एक अखबार दैनिक सवेरा ने विस्तार से प्रकाशित की है. असल में पंजाब केसरी की ब्लैकमेलिंग पत्रकारिता के खिलाफ ही दैनिक सवेरा अखबार अस्तित्व में आया और यह अखबार पंजाब केसरी से संबंधित कोई भी खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने से चूकता नहीं है.
दैनिक सवेरा में प्रकाशित खबर की कटिंग पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाने हेतु नीचे क्लिक करें>