दिवाली से जस्ट पहले दिवाली ऑफर का बेनिफिट शॉपिंग साइट्स पर ही नहीं करियर पर भी चल रहा है। राजस्थान पत्रिका ब्रांड प्रमोशन के क्रिएटिव कॉपीराइटर अनुज पारीक ने समूह को बाय बोलकर करियर और क्रिएटिविटी को टर्न देते हुए बम्बई की डिजिटल एजेंसी के साथ नयी पारी की शुरुआत की है।
दिवाली से जस्ट पहले करियर के इस ऑफर के लिए अनुज पारीक ने पत्रिका में अपनी 3 साल की पारी को विराम दिया।
पत्रिका समूह के साथ रहते-रहते पारीक ने कई अहम ब्रांड कैंपेन किये। इस दौरान अनुज पारीक प्रमोशनल और ब्रांड कैंपेन के अलावा नेशनल मार्केटिंग और कॉर्पोरेट के लिए भी लिख रहे थे। रेडियो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनुज पारीक अब तक कई बड़े ब्रांड्स और गवर्नमेंट कम्युनिकेशन के लिए भी लिख चुके हैं।
One comment on “अनुज पारीक पत्रिका ग्रुप को बाय-बाय बोल पहुंचे बम्बई”
उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। उत्तरोत्तर तरक्की करो।