इंदौर । आज उज्जैन में क्षिप्रा स्नान व महाकाल दर्शन कर वापस इंदौर लौटते समय साँवेर के पास सड़क दुर्घटना मे “पत्रिका” MP-CG के “राज्य संपादक” श्री अरुण चौहान बाल बाल बच गए। खुद गाड़ी ड्राइव कर रहे श्री चौहान सड़क पर अचानक कार के सामने आ गये श्वान को बचाने के चक्कर मे संतुलन खो बैठे तथा कार डिवायडर से टकराते हुवे सड़क से नीचे उतरकर 3 से 4 पलटी खा गयी।
महाकाल की कृपा से सलामत कार से बाहर निकले श्री चौहान को देखकर वहाँ लोगों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाम्बे अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर अरूण चौहान वापस घन्टे भर बाद ही दिनचर्या मे लग गए। दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर ऐसा लगता है की इसमे शायद ही कोई बचा होगा। लेकिन यह महाकाल का चमत्कार ही था। मप्र में स्वस्थ पत्रकारिता की पहचान अरूण चौहान जी सदैव स्वस्थ रहें, ऐसी कामना है।
भोपाल से रवीन्द्र जैन की रिपोर्ट.