मध्य प्रदेश का एक एनजीओ है ‘विकास संवाद‘. इससे कई एक्टिविस्ट, पत्रकार, समाजसेवी, एकेडमिशियन और शोधकर्ता जुड़े हैं. यह एनजीओ हर साल तीन दिवसीय आयोजन कर देश भर के सजग और समझ वाले पत्रकारों, एक्टिविस्टों, समाजसेवियों को एक किसी दूरस्थ जगह बिठाकर सामाजिक और जन सरोकार के मुद्दों पर प्रशिक्षित करता है. कभी जल, कभी जंगल, कभी स्वास्थ्य तो कभी पर्यावरण. साथ ही मध्य प्रदेश के मीडियाकर्मियों को विभिन्न कैटगरीज में शोध के लिए फेलोशिप प्रदान करने का काम भी यह संगठन करता है.
इस संगठन के जनसरोकारी कामकाज और मीडिया की चेतना में जनहित के प्रति लगातार समर्पण का भाव भरने के लिए भड़ास4मीडिया की तरफ से ‘विकास संवाद’ को सम्मानित किया जाएगा. संगठन की तरफ से साथी मनोज गुप्ता, गुंजन मेंहदीरत्ता और राकेश कुमार मालवीय 11 सितंबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब स्थित स्पीकर हाल में एक बजे उपस्थित होकर सम्मान ग्रहण करेंगे, साथ ही संगठन के कामकाज के बारे में विस्तार से सभी समारोह में मौजूद लोगों को अवगत कराएंगे.
इसे भी पढ़ें….
भड़ास मीडिया सरोकार अवार्ड (1) : मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ने वाले मीडियाकर्मियों के नाम एक सम्मान
xxx