सेवा में,
सम्पादक
भड़ास फार मीडिया
विषय- दिनांक 4 फरवरी 2024 को टीवी 27 के संदर्भ में छपी एक निराधार ख़बर पर टीवी 27 का स्पष्टीकरण
महोदय,
आपको बताते हुये अपार हर्ष हो रहा है कि टीवी 27 न्यूज चैनल अब भोपाल की जगह एफ 15 सेक्टर 8 नोएडा से चल रहा है। जिसके कारण संस्था ने कर्मचारियों को भोपाल से नोएडा स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की है (जो कि संस्था का अधिकार है)। आपके यहां एक खबर प्रकाशित हुयी है जिसमें टीवी 27 न्यूज से 60 कर्मचारियों को निकाले जाने का जिक्र किया गया है, जो कि नितांत भ्रामक और गलत है।
टीवी 27 न्यूज ने किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला है। आपने उसी खबर में जिक्र किया है कि संस्था ने एचाआर हेड को निकाल दिया है जबकि आपके संज्ञान में लाना है कि हमारे यहां ऐसा कोई पद ही सृजित नहीं किया गया था। एक एचआर एक्जीक्यूटिव को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के कारण और अपने दायित्वों का सही निर्वहन न करने के कारण बर्खास्त किया गया है और दूसरे को समूह की दूसरी कम्पनी में स्थानांतरित किया गया जिसकी वजह से उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया है।
आपने अपनी खबर में यह भी जिक्र किया है कि आउटपुट हेड को निकाला गया है जबकि आपके संज्ञान में लाना है कि उन्होंने अन्यत्र नौकरी लगने की वजह से स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। आपने यह भी जिक्र किया है कि संस्था से डायरेक्टर को भी निकाला गया है जबकि संस्था ने अब तक किसी भी डायरेक्टर को नहीं निकाला है।
आपने घोटाले का भी जिक्र किया है, उस सन्दर्भ में आपको यह बताना है कि पूर्व के कई कर्मचारियों ने कम्पनी में वित्तीय अनियमिततायें की हैं.जिसकी जांच की शुरूआती दौर में ही यह स्पष्ट हो गया है उन संदिग्ध कर्मचारियों के परिजनों के खाते में गलत ढंग से अंशकालिक संवाददाताओं से धन मंगाया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य वित्तीय अनियमितताओं की भी आंतरिक जांच चल रही है, इस डर से नोएडा कैम्पस से तीन वरिष्ठ लोगों ने भी इस्तीफा दिया है। यही लोग संस्था और संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ अनर्गल आरोप लगा रहे है।
टीवी 27 न्यूज समूह ने तय किया है कि जिन लोगों ने संस्था के हितों को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। भड़ास एक सम्मानित मीडिया संस्थान है इसलिये आपसे आग्रह है कि जब भी टीवी 27 न्यूज या उससे जुड़े अधिकारियों से सम्बन्धित कोई खबर आपके पास आये तो टीवी 27 न्यूज के अधिकारियो से स्पष्टीकरण जरूर लें। आपसे यह भी आग्रह है कि कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले साक्ष्यों को विशेष ध्यान रखें जिससे आपके संस्थान की विश्वसनीयता और मजबूत हो।
आलोक द्विवेदी
ग्रुप एडीटर
टीवी 27 न्यूज
मूल ख़बर… TV27 न्यूज़ के भोपाल ऑफिस से एक साथ निकाले गए ढेरों कर्मचारी!