डीडी न्यूज में अंग्रेजी मीडियाकर्मियों के लिए नौकरी है. प्रसार भारती की तरफ से डीडी न्यूज में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है. इस बारे में विधिवत अप्लीकेशन प्रारूप और पदों-योग्यताओं का विवरण जारी किया गया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख और समय 9 मार्च शाम पांच बजे तक है.
कुल 20 पद हैं जो इस प्रकार हैं- सीनियर एंकर कम करेस्पोंडेंट्स (अंग्रेजी) / आउटपुट कोआर्डिनेटर्स, एंकर कम करेस्पोंडेंट्स (अंग्रेजी), करेस्पोंडेंट्स (अंग्रेजी), डिप्टी असाइमेंट एडिटर, सीनियर प्रोमो मोशन ग्राफिक्स आर्टिस्ट, सीनियर प्रोमो एडिटर और टेक्स्ट मॉनीटर (द्विभाषी).
आवेदन पत्र और अन्य जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर पूरा विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं… DD News Job Detail