Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

दैनिक जागरण के सैकड़ों मीडियाकर्मी जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे, कई यूनिटों में हड़ताल (देखें वीडियोज)

Yashwant Singh : जंतर मंतर से लौट कर आ रहा हूं. दैनिक जागरण के साथी वहां धरने पर हैं. मजीठिया वेज बोर्ड लागू कराने की मांग को लेकर ये साथी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. आज बड़ी संख्या में दैनिक जागरण कर्मियों को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देखकर दिल को बहुत ठंढक पहुंची. काश ऐसे ही हर मीडिया हाउस के लोग एकजुट होते. वहां पहुंचते ही तत्काल फोटो खींचना वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो बनाने के दौरान ही मंच संचालक साथी ने मुझे भाषण देने के लिए बुला लिया. खैर, वहां गया और तीन मिनट तक बोला. उनका उत्साहवर्द्धन किया. यह सब वीडियो अपन के पास है. बाद में जब लौटने लगा तो देखा कि बीएड टीईटी वाले इतनी बड़ी संख्या में जंतर मंतर पर बैठे हैं लेकिन कहीं कोई मीडिया कवरेज नहीं. मुझसे रहा नहीं गया. मोबाइल को वीडियो मोड में किया और इन्हें रिकार्ड करने लगा.

Yashwant Singh : जंतर मंतर से लौट कर आ रहा हूं. दैनिक जागरण के साथी वहां धरने पर हैं. मजीठिया वेज बोर्ड लागू कराने की मांग को लेकर ये साथी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. आज बड़ी संख्या में दैनिक जागरण कर्मियों को जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देखकर दिल को बहुत ठंढक पहुंची. काश ऐसे ही हर मीडिया हाउस के लोग एकजुट होते. वहां पहुंचते ही तत्काल फोटो खींचना वीडियो बनाना शुरू किया. वीडियो बनाने के दौरान ही मंच संचालक साथी ने मुझे भाषण देने के लिए बुला लिया. खैर, वहां गया और तीन मिनट तक बोला. उनका उत्साहवर्द्धन किया. यह सब वीडियो अपन के पास है. बाद में जब लौटने लगा तो देखा कि बीएड टीईटी वाले इतनी बड़ी संख्या में जंतर मंतर पर बैठे हैं लेकिन कहीं कोई मीडिया कवरेज नहीं. मुझसे रहा नहीं गया. मोबाइल को वीडियो मोड में किया और इन्हें रिकार्ड करने लगा.

रिकार्ड करते चलते चलाते जब मंच के पीछे पहुंचा तो देखा कि ढेर सारी महिलाएं मोदी जी को चूड़ियां पहनाने के लिए आह्वान कर रही हैं और नारे लगा रही हैं. वीडियो शूट करना जारी रखा. जब घर पर पहुंचा तो देखा सीढ़ियों के पास कुछ कुत्ते और कुछ आदमी एक साथ शांत भाव से सो रहे हैं. इसका भी वीडियो बनाया. ये सारे वीडियोज यूट्यूब पर अपलोड है. दरअसल जंतर मंतर पर जाना, वीडियो बनाना, अपलोड करना, आपको बताना..

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये सब मेरा कोई निजी काम नहीं है लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान समाज देश आम जन के लिए सोचने सक्रिय रहने लड़ने की जो लत लगी तो उससे उबर नहीं पाए, हां, तरीके फार्मेट अंदाज बदलते गए. और, लत लग जाने का मुझे अफसोस नहीं बल्कि गर्व है. मैं किसी पार्टी, किसी विचारधारा, किन्हीं लोगों से वाहवाह पाने के लिए नहीं लिखता पढ़ता, दरअसल मैं अपनी तसल्ली के लिए एक्टिव रहता हूं. आप लोग सारे वीडियोज भढ़ास के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसका लिंक https://www.youtube.com/user/bhadas4media है. और हां, इस लिंक पर क्लिक करने के बाद पहले तो इसे सब्सक्राइब करिए और फिर शुरुआती सात आठ वीडियोज देख डालिए जो आज के ही हैं.

और, ताजी सूचना ये भी है कि दैनिक जागरण की नोएडा, हरियाणा और पंजाब की यूनिटों में हड़ताल हो चुकी है. इस आंदोलन को हम सबको सपोर्ट करने की जरूरत है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जैजै.

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.

आंदोलन की ढेर सारी तस्वीरें देखने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें: 

IFWJ condemns the atrocities of DJ Management and supports the workers’ strike (देखें दैनिक जागरण कर्मियों के आंदोलन की तस्वीरें)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. anjan

    October 5, 2015 at 8:05 pm

    मजीठिया की लड़ाई में पत्रकार संगठनों की चुप्पी आश्चर्यजनक है। सभी पत्रकार संगठनों में लगता है या तो मालिकों की घुसपैठ है या फिर पदाधिकारी अखबार मालिकों के चमचे। वरना तो नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन, प्रेस क्लब और तमाम श्रम जीवी पत्रकारों के संगठन चुप क्यों हैं। राजस्थान में तो प्रदेश अध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारी खुद दो-दो तीन -तीन अखबारों के मालिक हैं। राष्ट्रीय स्तर का अधिवेशन पिछले दिनों कोटा में हुआ। परन्तु इस टॉपिक पर आंदोलन की रणनीति तो दूर चर्चा तक नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement