लखनऊ में एक ही शख़्स ने दो लोगों (डाक्टर और ज्वेलर) को कूरियर से कारतूस भेज कर रंगदारी की माँग की है। इस घटना से सनसनी है।
कैसरबाग स्थित वालिंगटन क्लीनिक पर कोरियर से 12 बोर का कारतूस भेजकर ₹500000 की रंगदारी मांगी गई। डॉक्टर सारांश जैन ने मंगलवार शाम को धमकी देकर फिरौती मांगने की एफ आई आर दर्ज कराई है।
कुछ दिन पहले ही कृष्णा नगर में आर के ज्वेलर्स के पते पर भी कारतूस भेजकर ₹5लाख जेल में पहुंचाने को कहा गया था। इन दोनों पत्र में भेजने वाले का नाम विजय जायसवाल लिखा है।