Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

हिंदुस्तान और हिंदुस्तान टाइम्स में हाहाकार, वेज बोर्ड नहीं चाहिए वाले फार्म पर प्रबंधन जबरन करा रहा हस्ताक्षर

इस वक्त हिंदुस्तान टाइम्स और हिंदुस्तान अखबार के दफ्तरों में हाहाकार मचा हुआ है. नोएडा और दिल्ली से आ रही खबरों के मुताबिक दोनों अखबारों के कर्मियों से एक फार्म पर जबरन साइन कराया जा रहा है जिस पर लिखा हुआ है कि हमें मजीठिया वेज बोर्ड से अधिक वेतन मिलता है इसलिए हम मजीठिया वेज बोर्ड के लाभ नहीं लेना चाहते. सूत्रों के मुताबिक जो लोग फार्म पर साइन करने से मना कर रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

इस वक्त हिंदुस्तान टाइम्स और हिंदुस्तान अखबार के दफ्तरों में हाहाकार मचा हुआ है. नोएडा और दिल्ली से आ रही खबरों के मुताबिक दोनों अखबारों के कर्मियों से एक फार्म पर जबरन साइन कराया जा रहा है जिस पर लिखा हुआ है कि हमें मजीठिया वेज बोर्ड से अधिक वेतन मिलता है इसलिए हम मजीठिया वेज बोर्ड के लाभ नहीं लेना चाहते. सूत्रों के मुताबिक जो लोग फार्म पर साइन करने से मना कर रहे हैं उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान हिंदी के नोएडा आफिस में एच.आर. की ओर से सभी लोगों से उस रजिस्टर पर जबरन  साइन करवाए जा रहे हैं जिस पर उन्होंने लिखा है कि हमें मजीठिया बेज बोर्ड के अनुसार वेतन नहीं चाहिए और हम सब अभी मिल रही तनख्वाह से संतुष्ट हैं. इस तरह साइन कराया जाना न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि अमानवीय भी है. इसी तरह Hindustan Times Delhi के employees को भी sign करने के लिए फोर्स किया जा रहा है. भड़ास के पास आई एक सूचना यूं है: ”As I aware just a few minutes ago that the management of HT is forcing  his employees to sign a paper on which a matter is written means that The Employees of HT is satisfy with their salary and they do not want Wage Board (Majithiya). If any employee will refuse to sign …he has to leave his job. In this move a team of three person is working … 1. HR Head–Mr. Gautam 2. Chief Editor–Mr. Shashi Shekhar 3. Sr. Resident Editor—Mr. Sudhanshu Srivastava. Pls scroll this news on your portal asap so that no one can do injustice with the employees of HT and other media organizations.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसे भी पढ़ें:

हिंदुस्तान अख़बार में आज सुबह से ही जबरन दस्तखत कराने की गहमागहमी चल रही है

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement