आगरा संस्करण के 19 फरवरी के अखबार की खबरों की हेडिंग देखिए.
‘हिन्दुस्तान’ आगरा में इन दिनों खबरों की हेडिंग में @ का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आखिर @ का मतलब क्या है?
वैसे तो ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने की बात कही जाती है। खबरों में अंग्रेजी के शब्दों का प्रयोग न करने के ‘ऊपर’ से दिशा-निर्देश आते रहते हैं। फिर ये @ क्या है?
आखिर किस भाषा का शब्द है @ जिसे ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में मान्यता दे दी गई है।
उपर जो अखबारों की कटिंग वाली तस्वीर है वह सिर्फ एक अखबार के एक दिन की छपी खबरों में से @ वाली हेडिंग्स का संकलन है।
Comments on “‘हिन्दुस्तान’ वाले अपने पाठकों को @ का मतलब तो पहले समझा दें!”
Ye chutiya sampadak aur news editor Ki wajah se hai