हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 33.90 करोड़ रुपये हुआ। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 30.30 करोड़ रुपये था। पहली तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 18 प्रतिशत बढ़कर 222.60 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कुल राजस्व 188.70 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान विज्ञापन राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर 155.50 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 132.60 करोड़ रुपये था।
कंपनी की पहली तिमाही नतीजे पर खुशी जाहिर करती हुई एचएमवीएल की चेयरपर्सन शोभना भरतिया ने कहा कि हमने नए वित्त वर्ष में अच्छी शुरुआत की है। पहली तिमाही में राजस्व और शुद्ध लाभ में हमने अच्छी वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विज्ञापन में बढ़ोतरी, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हमारे मजबूत प्रदर्शन और बिहार एवं झारखंड में अग्रणी स्थिति की वजह से मिला है। एक मजबूत ब्रांड, बढ़ते रीडरशिप और स्वस्थ बैलेंसशीट के दम पर हमें अपने शेयरधारकों को बेहतर मूल्य देने का भरोसा है। हिन्दुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड देश के दूसरे सबसे अधिक पढ़े जाने वाले प्रतिष्ठित अखबार ‘हिन्दुस्तान’, बच्चों की जानी-मानी पत्रिका ‘नंदन’, सामान्य रुचि की पत्रिका ‘कादम्बिनी’ और समाचार पोर्टल ‘लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम’ का संचालन करती है।
Comments on “हिन्दुस्तान, नंदन, कादम्बिनी और लाइवहिन्दुस्तानडॉटकॉम के जरिए पहली तिमाही में मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ाया”
bayan degi sobhna sali majithia kaun dega….
@MAJITHIYA. WAGEBOARD HINDUSTAN WALON KA KYA HOGA Lagta hai all Dalals yehi bhar gaye hain Sharad Saxena kehtey hain five thousand employees hain Ye HR head. Lagta hai HT Group ne news censored Kar diya hai AKHBAR MALIK JAIL KAB JAYENGEY
koi hai Majithia demand karneywalla
@MAJITHIYA. WAGEBOARD HINDUSTAN WALON KA KYA HOGA Lagta hai all Dalals yehi bhar gaye hain Sharad Saxena kehtey hain five thousand employees hain Ye HR head. Lagta hai HT Group ne news censored Kar diya hai AKHBAR MALIK JAIL KAB JAYENGEY