टीवी24 और न्यूज वल्ड इंडिया चैनलों के एचआर एंड आपरेशंस विभाग में ग्रुप जीएम पद पर कार्यरत इश्तियाक खान ने इस्तीफा दे दिया है. वे न्यूज एक्सप्रेस और 4रीयल न्यूज चैनलों में भी काम कर चुके हैं. इश्तियाक खान होमशाप18 चैनल, हमारा महानगर अखबार में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
सीनियर एंकर सुनील सिंह पौरुष ने अपनी नई पारी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के लोकप्रिय चैनल समाचार प्लस के साथ शुरू की है. सुनील सिंह पौरुष भोपाल से संचालित होने वाले स्वराज एक्सप्रेस में सीनियर एंकर के पद काम कर रहे थे. सुनील पौरुष इसके पहले भी कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
ललितपुर अमर उजाला में बदलाव… अमर उजाला प्रबंधन ने ललितपुर जिले के ब्यूरो चीफ अंकित द्वेवेदी को हटाने का पत्र थमा दिया है. ललितपुर का कार्यभार झांसी में तैनात सुनील सुल्लेरे को सौंपा गया है. यह उनकी ललितपुर में दूसरी पारी होगी.
One comment on “इश्तियाक खान ने ग्रुप जीएम का पद छोड़ा, सुनील सिंह पौरुष समाचार प्लस पहुंचे, अंकित द्विवेदी अमर उजाला से हटे”
गज़ब कवरेज़ Big Brother