35 साल सेवा के बाद वरिष्ठ पत्रकार को क्यों देना पड़ा दैनिक जागरण से इस्तीफा, जानिए पूरी दास्तान… सिद्धार्थनगर जिले के दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रहे वरिष्ठ पत्रकार नज़ीर मलिक अपने जीवन, करियर और संघर्षों की कहानी बयां कर रहे हैं, भड़ास संपादक यशवंत से एक विशेष बातचीत में…
‘मलिकज़ादा’ क़िताब का विमोचन पिछले दिनों सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में आयोजित पूर्वांचल साहित्य सम्मलेन में किया गया. इसके लेखक हैं नज़ीर मलिक. दैनिक जागरण के गोरखपुर एडिशन से संबद्ध सिद्धार्थनगर जिले के लंबे समय तक ब्यूरो चीफ रहे वरिष्ठ पत्रकार नज़ीर मलिक ने भड़ास संपादक यशवंत से एक विशेष बातचीत में इस किताब के अलावा अपने करियर और जीवन में आए ढेर सारे उतार-चढ़ावों को लेकर विस्तार से बात की.
दैनिक जागरण ने करीब साढ़े तीन दशक के सेवा के बाद नज़ीर साहब से किस किस्म का सुलूक किया, इसका खुलासा भी उन्होंने किया. नेपाल के मामलों के विशेषज्ञ नज़ीर मलिक ने ढेर सारी बड़ी खबरें ब्रेक कर चुके हैं और उनकी खबरें पूरे देश में दैनिक जागरण की पहले पन्ने पर लीड बनी हैं. माया मैग्जीन से करियर की शुरुआत करने वाले नज़ीर मलिक से पूरी बातचीत को आप नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करके देख-सुन सकते हैं :