
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दो-दो हाथ करने वाले वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने सरकार के कुशासन को अब सांस्कृतिक मोर्चे पर भी घेरा है. “राजधानी द्वि किलै” नामक बहुचर्चित गीत को उन्होंने रिलीज कराया है.
इस गीत के सिंगर हैं युवा और प्रतिभावान लोक गायक पवन सेमवाल जी. गीत के रचयिता हैं धर्मेंद्र उनियल ‘धर्मी’ जी. गीत के निर्माता खुद वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार हैं. निर्देशक हैं देबु डबोला.
माना जा रहा है कि जल्द ही यह गीत जन-जन की जुबान पर होगा.
कहा भी जाता है कि जनता को जगाने-समझाने का जो काम संसाधनों से लैस बड़ी बड़ी टीमें नहीं कर पातीं, उसे एक सामान्य सा लोक गायक अपनी प्यारी आवाज और सहज संगीतमय शब्दों के जरिए कर देता है. पहाड़ के लोग वैसे भी अपनी लोक संस्कृति, अपनी मिट्टी, अपनी बोली, अपनी गायकी के लिए काफी पजेसिव होते हैं.
कहा जा सकता है कि उमेश कुमार का यह नया रूप त्रिवेंद्र रावत सरकार के लिए ज्यादा बड़ा सिरदर्द है.
बताया जाता है कि उमेश कुमार सीएम त्रिवेंद्र रावत के राज के कुशासन व घपलों-घोटालों पर केंद्रित एक वीडियो सांग एलबम जल्द लांच कराने की तैयारी कर रहे हैं.
फिलहाल जो ताजा गाना रिलीज हुआ है उसे आप भी सुनें और मौज लें… नीचे क्लिक करें…
Song Producer Umesh Kumar Singer Pawan Semwal