दो पत्रकार साथियों के स्वास्थ्य को लेकर सूचनाएं आ रही हैं. वरिष्ठ पत्रकार रजत अमरनाथ को दुबारा हार्ट अटैक हुआ. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी एंजियोग्राफी की गई. आपरेशन सफल रहा. फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं. रजत अमरनाथ को मई माह के शुरुआत में ही एक बार हार्ट अटैक हुआ था. बाद में मई आखिरी सप्ताह से पहला दुबारा और तगड़ा हार्ट अटैक आया. डाक्टरों ने ब्लाकेज ज्यादा देखकर तुरंत एंजियोग्राफी करने का फैसला लिया और उनके हार्ट में ब्लाकेज हटाकर वहां छल्ला डाला गया. रजत अमरनाथ को खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह डाक्टरों ने दी है.
उधर, विस्फोट डाट काम के संजय तिवारी का स्वास्थ्य स्थिर है. यूरिन इनफेक्शन और कमजोरी के कारण दिनोंदिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी. दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री गोपाल राय ने संजय तिवारी की सेहत के बारे में जानकारी मिलने पर एक टीम भेजकर परीक्षण कराया. संजय इन दिनों आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा की शरण में हैं. उनकी हालत स्थिर है. लगातार अकेलापन, आर्थिक तंगी, अवसाद और अन्य कई वजहों से संजय दिनोंदिन कमजोर होते गए और एक क्षण ऐसा आया जब वह बिस्तर से उठने के काबिल न रहे. तब उनके कुछ परिचितों, कुछ दूर के परिजनों ने संबल दिया और अपने घर ले जाकर खान-पान के साथ दवा वगैरह की व्यवस्था की. फिलहाल संजय शारीरिक कमजोरी और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं.