तीन पत्रकारों के संबंध में दुखद खबरें हैं. दिल्ली में एपीएन न्यूज चैनल में कार्यरत बनारस निवासी पत्रकार अश्विनी शर्मा और कई अखबारों में काम कर चुके गोरखपुर निवासी पत्रकार लक्ष्मीकांत दुबे अलग-अलग सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनका इलाज चल रहा है. अश्विनी और लक्ष्मीकांत दोनों को हाथ, माथे और पैर में चोट लगी है. दोनों का ही इलाज नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
उधर, वरिष्ठ टीवी पत्रकार रजत अमरनाथ के बारे में सूचना है कि मई के पहले सप्ताह में उन्हें भीषण हर्ट अटैक का सामना करना पड़ा. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब वे स्वस्थ हैं. उनके कई तरह के टेस्ट और इलाज चल रहे हैं. रजत अमरनाथ स्टार न्यूज, न्यूज एक्सप्रेस समेत कई चैनलों व कई अखबारों में कई दशकों तक काम कर चुके हैं. इन दिनों वो मीडिया और गैर-मीडिया से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.