Yashwant Singh : मुलायम ने आईपीएस Amitabh Thakur को सीधे फोन कर हड़काया तो रामगोपाल ने आईएएस Surya Pratap Singh के दिमाग का स्क्रू ढीला बताया. रामगोपाल ने सूर्य प्रताप सिंह के बारे में शर्मनाक बयान मीडिया के सामने दिया है, ऐसा यह वीडियो देखकर लगता है.
सपा के इन दिग्गज नेताओं को प्रदेश में किसी अन्य आईपीएस और आईएएस से दिक्कत नहीं है. सिर्फ अमिताभ ठाकुर और सूर्य प्रताप सिंह आंखों में चुभ रहे हैं. आपको भी वजह पता है. रामगोपाल का आईएएस सूर्य प्रताप के बारे में बयान किसी चैनल पर नहीं चला और न ही किसी अखबार में छपा है. इसलिए आप लोग इसे देखिए व दूसरों को दिखाइए. लिंक ये है: goo.gl/BERVUM
आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के बारे में आप ज्यादा नहीं जानते हों तो इस वीडियो को देख सुन लीजिए, खुद समझ आ जाएगा कि ये अफसर कितना बेबाक और कितना जनपक्षधर है: goo.gl/3EXxVS
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से.