मां-पिता के साथ अजीत अंजुम, बीच में. ये तस्वीर कुछ रोज पहले की है जब अजीत अंजुम बेगुसराय गए हुए थे.
वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के पिता रामसागर सिंह का आज सुबह बिहार के बेगुसराय जिले के पिंक सिटी स्थित आवास पर देहांत हो गया.. उनकी उम्र करीब सत्तर साल की थी. वो जिला जज के पद से रिटायर थे. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
चार बच्चों में अजीत अंजुम सबसे बड़े हैं. वे दो भाई और दो बहन हैं. अजीत अंजुम आज सुबह पिता के निधन की खबर मिलने के बाद बेगुसराय के लिए फ्लाईट से निकल चुके हैं.. अभी कुछ रोज पहले ही अजीत अंजुम बेगुसराय गए हुए थे जहां मां-पिता के साथ की तस्वीरें फेसबुक पर डाली थीं. किसी को तनिक अंदाजा न था कि पिताजी इतनी जल्दी देह छोड़ देंगे.
अजीत अंजुम को जानने वालों और प्रशंसकों ने पिताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.