Vinay Chaturvedi : अपने ही कार्यक्रम में आज सिर शर्म से झुक गया। राँची प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों के ‘शपथग्रहण समारोह’ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जस्टिस अमरेश्वर सहाय और कतिपय बुद्धिजीवियों के साथ माफिया, कथित अपराधी और धनपशुओं ने भी मंच शेयर किया।
मंगलवार रात को हुई आखिरी बैठक में मंच पर सिर्फ मुख्यमंत्री और जस्टिस सहाय के बैठने की बात तय हुई थी, पर कार्यक्रम शुरू होने के समय सारा शिड्यूल चेंज हो गया। कई अखबारों के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार नीचे थे। जिस कथित अपराधी के खिलाफ हमारे क्राइम रिपोर्टर लगातार लिखते हैं, वे आज उन्हें पुष्प गुच्छ दे रहे थे।
जाहिर है उन्हें मंच पर बिठाने के पीछे बड़ा ‘खेल’ हुआ होगा। आज पत्रकारों के क्लब ने पत्रकारिता की तौहीन की। मुख्यमंत्री और जस्टिस सहाय के साथ हमारे जैसे सैकड़ों पत्रकार अपमानित हुए। यह असहनीय है।
यह तस्वीर Ravindra Rakesh ने मुझे भेजी है।
पत्रकार विनय चतुर्वेदी की एफबी वॉल से.